लाइबेरिया: इबोला संक्रमण में 'कमी' आई

लाइबेरिया

इमेज स्रोत, Getty

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि लाइबेरिया में इबोला वायरस के प्रसार में कमी आने लगी है.

लाइबेरिया, पश्चिम अफ्रीका में इबोला से सबसे अधिक प्रभावित हुआ देश है.

डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ब्रूस ऐलिलवर्ड ने भरोसा जताया है कि लाइबेरिया में इबोला पर क़ाबू पाने में सफलता मिल रही है.

चेतावनी

इबोला पीड़ित मरीज़

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रेडक्रॉस का कहना है कि उनके दल को लाइबेरिया में पिछले हफ्ते 117 शव मिले

विश्व स्वास्थ्य संगठन चेतावनी भी दी है कि इबोला का संकट अभी ख़त्म नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में इबोला के 13,703 मामलों का पता चला है और 5,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है.

इबोला वायरस से मौत के अधिकतर मामले लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी में सामने आए हैं.

अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि जो अमरीकी सैनिक इबोला प्रभावित पश्चिम अफ्रीकी देशों में तैनात हैं, उन्हें वापस आने पर तीन हफ्ते तक अलग-थलग रखा जाना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>