इबोला वाले देशों को वीजा नहीं: ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया ने अस्थाई तौर इबोला प्रभावित देशों के लोगों को वीजा देने पर रोक लगा दी है.
ऐसा देश में इबोला के वायरस को आने से रोकने के मकसद से किए जा रहे प्रयास के तहत किया गया है.
अप्रवासी मामलों के मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद में कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने अप्रवास संबंधी कार्यक्रमों को इन यात्रियों के लिए बंद करेगा.
इस महीने की शुरूआत में पश्चिम अफ़्रीका से आने वाली एक 18 वर्षीय युवती को बुख़ार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि बाद में परिक्षण में उनमें इबोला के वायरस नहीं पाए गए थे.
पश्चिमी अफ्रीका में लगभग दस हज़ार लोग इबोला से संक्रमित हुए जबकि लगभग पांच हजार लोगों की इससे मौत हुई है.
आलोचना

मॉरिसन ने कहा कि जिन्हें अस्थाई वीजा मिला है और जिन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरी है उनका वीजा रद्द किया जाएगा.
जिन्हें स्थाई वीजा मिला है वे ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं लेकिन उन्हें पहुंचने के पहले 21 दिनों तक अलग-थलग रखा जाएगा.
मॉरिसन ने बताया कि अगस्त से अबतक ऑस्ट्रेलिया आने वाले 830 से ज़्यादा लोगों को नई स्क्रीनिंग सिस्टम से गुजरना पड़ा है.
ब्रिटेन और अमरीका ने ऑस्ट्रेलिया से पश्चिम अफ्रीका में इबोला के प्रसार को रोकने में मदद मांगी है.
प्रधानमंत्री टोनी एबोट की सरकार की विपक्ष ने इबोला के संकट से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने की आलोचना की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












