इबोला के मामलों में आई कमी: यूएन

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र के इबोला इमरजेंसी रिस्पांस के प्रमुख का कहना है कि पश्चिम अफ़्रीका में इबोला के संक्रमण से लड़ने में कुछ सफलता हासिल हुई है.
वो अपने लाइबेरिया दौरे के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
लाइबेरिया इबोला से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है.
अंतरराष्ट्रीय सहायता

इमेज स्रोत, SPL
इमरजेंसी रिस्पांस के प्रमुख एंथनी बैनबुरी ने कहा कि अब कुछ ही लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और मौत की दरें भी कम हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि इस सबके बावज़ूद अभी भी और अंतरराष्ट्रीय सहायता की ज़रूरत है.
इस बीच सिएरा लियोन के कैरी कस्बे में इबोला से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए ब्रिटिश सरकार की ओर से बनाए गए पहले छह केंद्र बुधवार को खोल दिए गए.
इबोला के मामलों में कमी आने के बाद भी बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि राहत कर्मियों को अभी भी इस बीमारी के फैलने की आशंका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












