इबोला से अब तक 6928 मौतें

इमेज स्रोत, AP
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पश्चिम अफ़्रीका में इबोला वॉयरस से मरने वालों की संख्या 6928 हो गई है.
ये आँकड़ा डब्ल्यूएचओ की बुधवार को जारी रिपोर्ट से एक हज़ार ज़्यादा है.
हालाँकि ताज़ा आँकड़ों में वो मौंतें भी है जिन्हें पहले शामिल नहीं किया गया था.
विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण की दर मौतों के मुक़ाबले ज़्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि उससे ही पता चलता है कि वॉयरस कैसे फैल रहा है.
लाइबेरिया में संक्रमण दर घट रही है जबकि सिएरा लियोन में बहुत ज़्यादा है.

इमेज स्रोत, AFP
गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया में अब तक इबोला के 16 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
माली में इबोला से सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यहाँ अब तक दस मामले सामने आ चुके हैं.
अब तक लाइबेरिया में 4181 लोग इबोला से मारे जा चुके हैं. सबसे ज़्यादा मौते लाइबेरिया में ही हुई हैं. हालाँकि यहाँ संक्रमण की दर घट रही है.
यह वॉयरस इस समय सिएरा लियोन में सबसे तेज़ी से फ़ैल रहा है. यहाँ अब तक 6802 मामले सामने आ चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












