इबोला का नया टेस्ट,15 मिनट में परिणाम

इबोला का नया परीक्षण

इमेज स्रोत, PA

इबोला संक्रमण की पहचान के लिए 15 मिनट में होने वाला रक्त और लार परीक्षण गिनी में शुरु किया जाएगा.

सौर ऊर्जा संचालित, पोर्टेबल प्रयोगशाला में होने वाला ये परीक्षण, पश्चिम अफ्रीका में फ़िलहाल इस्तेमाल हो रहे परीक्षण की तुलना में छह गुना तेज़ी से परिणाम देगा.

इस परीक्षण में शामिल शोधकर्ताओं के अनुसार, संक्रमण की जल्द पहचान होना संक्रमित व्यक्ति के जीवित रहने की संभावनाएं बढ़ाएगा और वायरस के फैलने में कमी लाएगा.

ये परीक्षण गिनी के कोनक्री में स्थित इबोला के उपचार केंद्रों में किया जाएगा.

इबोला का नया परीक्षण

इमेज स्रोत, AFP

अब तक इबोला संक्रमित रोगी की पहचान रोगी के रक्त में वायरस की आनुवंशिक सामग्री पाए जाने से होती है.

इबोला संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित तीन पश्चिम अफ़्रीक़ी देशों में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,400 हो गई है.

सिर्फ़ गिनी में ही इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,200 के पार पहुंच गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>