अगले साल तक ख़त्म होगा इबोलाः बान की मून

बान की मून

इमेज स्रोत, AP

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि अगले साल की छमाही तक इबोला संक्रमण का प्रभाव पूरी तरह ख़त्म हो सकता है बशर्ते दुनिया इससे निपटने के उपायों में तेज़ी दिखाए.

हालांकि उन्होंने साथ ही चेतावनी दी है कि भले ही पश्चिम अफ़्रीका के कुछ हिस्सों में इबोला के नए मामले में कमी आ रही है लेकिन माली में छह लोगों की मौत गहरी चिंता का विषय है.

संयुक्त राष्ट्र के इबोला अभियान के प्रमुख एंथनी बैनबरी ने कहा कि इबोला वायरस से उबरने में दुनिया को अभी वक़्त लगेगा.

गिनी, सियरा लियोन और लाइबेरिया में इबोला संक्रमण का सबसे ज़्यादा असर देखा गया है.

इबोला प्रशिक्षण

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, इबोला संक्रमण से 5,400 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

इबोला संक्रमण से इन तीन देशों में 5,400 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा नाइजीरिया, माली, स्पेन और अमरीका जैसे देशों में भी इबोला के असर से कुछ की मौत हुई है.

वहीं लाइबेरिया की पुलिस ने कहा है कि देश के सभी समुद्र तटों को 29 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा.

यह बंदी तब तक जारी रहेगी जब तक लाइबेरिया इबोला मुक्त घोषित न हो जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप में <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>