इबोलाः बचे लोगों के प्लाज़मा से कोशिश

मानवाधिकार संस्था मेडिसाइन सॉं फ्रॉंन्टियर पश्चिम अफ़्रीका में इबोला के तीन संभावित इलाज के क्लिनिकल ट्रायल करेगी.
गिनी और लाइबेरिया में स्वास्थ्य कर्मी विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूची के अनुसार इबोला से बच गए लोगों के ब्लड प्लाज़मा और दो एंटी वायरल दवाओं का इस्तेमाल करेंगे.
इस बीमारी से अब तक करीब 14,000 लोग प्रभावित हुए हैं, तकरीबन सभी पश्चिम अफ़्रीका में हैं और मौतों की संख्या अब तक 5,160 तक पहुंच चुकी है.
एमएसएफ़ के ट्रायल का लक्ष्य मरीज़ों को संक्रमण के जोखिम भरे शुरुआती 14 दिन तक बचाए रखना है.

इमेज स्रोत, Getty
तीन अलग ट्रायल
एमएसएफ़ का कहना है कि संगठन इन जल्द किए जा रहे प्रयोगों में इस उम्मीद के साथ भाग ले रहा है कि इबोला से प्रभावित लोगों के लंबे समय तक बचने की संभावना बढ़ सके.
इबोला का प्रभावी इलाज ढूंढने के लिए पश्चिम अफ़्रीका में क्लिनिकल ट्रायल्स अगले महीने शुरू होंगे.
इबोला वायरस के ख़िलाफ़ अग्रणी भूमिका निभा रहे एमएसएफ़ का कहना है कि वह अपने स्वास्थ्य केंद्रों में तीन अलग-अलग शोध कार्यक्रम चलाएगा.

इमेज स्रोत, Getty
गिनी की राजधानी कोनाक्री में किए जाने वाले प्रयोग में इबोला से ठीक हो चुके मरीज़ों के ख़ून का इस्तेमाल इलाज में किया जाएगा.
दो एंटीवायरल दवाओं का प्रयोग गिनी और एक अन्य स्थान पर किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












