सऊदी अरब में 'आतंकवाद' फैलाने के लिए गिरफ़्तारी

सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Reuters

सऊदी अरब में अधिकारियों ने 130 से ज़्यादा लोगों को आतंकवाद से जुड़े अपराधों के लिए गिरफ़्तार किया है.

गिरफ़्तार किए गए लोगों में से 26 सीरिया और यमन के नागरिक हैं.

सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्री जनरल मंसूर अल-तुर्की के अनुसार संदिग्ध लोग विभिन्न गुटों में आए थे.

अल-तुर्की के मुताबिक इन लोगों को इसलिए गिरफ़्तार किया गया क्योंकि उन्होंने बार-बार सऊदी अरब की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार किए गए 40 लोग युद्ध क्षेत्र से लौटे थे और उन पर विस्फ़ोटकों के उत्पादन और चरमपंथी गुटों की मदद करने के आरोप हैं.

ये गिरफ़्तारियां ऐसे वक्त हुई हैं जब सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और बहरीन सीरिया में चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट के खिलाफ़ अमरीका के नेतृत्व में जारी हमलों में हिस्सा ले रहे हैं.

<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic>