अल शबाब के हमले में 28 मारे गए

सोमाली चरमपंथी संगठन अल शबाब

इमेज स्रोत, AP

कीनिया के उत्तरी शहर मोम्बासा में चरमपंथियों के हमले में 28 की मौत हो गई है.

सोमालियाई चरमपंथी संगठन अल शबाब ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

ये हमला तब हुआ जब एक बस कीनिया की राजधानी नैरोबी जा रही थी. बस को सोमाली सीमा के पास मनदेरा काउंटी में रोका गया.

अधिकारियों के मुताबिक़ हथियारबंद चरमपंथियों ने हमला करने के पहले बस को रास्ते से नीचे उतार कर गैर-मुस्लिम दिखने वाले यात्रियों को अलग करके मार डाला.

एक कीनियाई मंत्री ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि लोगों से कुरान की आयतें पढ़ने को कहा गया, इसमें जो लोग नाकाम रहे उन्हें मार डाला गया.

कीनिया के आंतरिक मामलों के मंत्री ने ट्वीट किया कि बस हमला शनिवार सुबह हुआ और बस में 60 यात्री सवार थे.

कीनिया में पिछले तीन सालों से सोमाली चरमपंथी संगठन अल शबाब के हमले जारी हैं.

मस्जिदों की तलाशी

केन्या में मस्जिदों पर छापा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सुरक्षा बलों ने मोमबासा के मस्जिदों की तलाशी ली.

कीनिया ने सोमालिया में इस्लामी मिलिशिया से निपटने के लिए सैन्य टुकड़ियों को भेजा है.

हमले के पहले एक हफ्ते से तटीय इलाके मोम्बासा शहर में तनाव जारी है.

सुरक्षा बलों ने मोम्बासा की मस्जिदों की यह कहते हुए तलाशी ली कि उनका इस्तेमाल हथियारों को रखने के लिए किया जा रहा है.

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से मुस्लिम युवकों में काफी आक्रोश भर दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>