कीनिया: दो बम धमाके, 10 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
कीनिया की राजधानी नैरोबी में दो बम धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक़ धमाके गिकोम्बा बाज़ार में हुए. ये जगह ईस्टलेह के नज़दीक है जहां सोमालियाई मूल के लोग रहते और काम करते हैं.
इस बीच, एक हमले की चेतावनी के बीच तटीय शहर मोम्बासा से सैकड़ों ब्रितानी पर्यटकों को निकाला गया.
हाल के सालों में कीनिया में कई हमले हुए हैं जिनमें से अधिकतर के लिए पड़ोसी देश सोमालिया के अल-शादाब चरमपंथी गुट को ज़िम्मेदार ठहराया गया है.
ब्रितानी पर्यटक कंपनियों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर, मोम्बासा, के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
कीनिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र का कहना था कि पहला धमाका एक मिनीबस के अंदर और दूसरा गिकोम्बा मार्किट में हुआ.
कहा जा रहा है कि घटना स्थल से दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
दर्जनों घायल

इमेज स्रोत, AP
नैरोबी के केन्याटा राष्ट्रीय अस्पताल का कहना था कि धमाकों में कम से कम 70 लोग घायल हुए हैं.
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया, "कई लोग काफ़ी ज़्यादा घायल हुए हैं और हमें बहुत ज़्यादा ख़ून की ज़रूरत है."
कीनिया के राष्ट्रपति केन्याटा ने आतंकवाद से लड़ने का प्रण किया है.
हमलों की चेतावनी

इमेज स्रोत, AFP
इस हफ़्ते की शुरुआत में प्रशासन ने बस अड्डों पर सुरक्षा इंतज़ाम कर दिए थे और सभी वाहनों में पारदर्शी शीशे लगाने का आदेश दिया था.
शुक्रवार को हुए धमाकों से दो दिन पहले ब्रिटेन, फ्रांस औऱ अमरीका ने चेताया था कि कीनिया में हमले होने का बहुत ज़्यादा ख़तरा है.
लेकिन कीनिया ने इस चेतावनी की ये कहते हुए निंदा की थी कि इससे उसके पर्यटन उद्योग पर असर पड़ेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












