बच्चे के जन्म पर करोड़ों का बिल !

मिलियन डॉलर बेबी
    • Author, अल्पा पटेल
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

एक अमरीकी अस्पताल ने एक कनाडाई दंपति को प्रसव कराने के लिए 10 लाख डॉलर (क़रीब छह करोड़ 20 लाख रुपए) का बिल थमा दिया.

साल भर पहले ये दंपत्ति हवाई में छुट्टियां मना रहा था, कि उनकी बच्ची का निश्चित समय से नौ सप्ताह पहले ही जन्म हो गया.

माँ जेनिफ़र हूकुलक-किमेल कहती हैं, "हमारी यात्रा बीमा कंपनी ब्लू क्रॉस ने इस ख़र्च को वहन करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पॉलिसी की शर्तों में ये शामिल नहीं था."

इसीलिए अस्पताल में हुए हर ख़र्च का बिल उन्हीं के पास आया है.

मां जेनिफ़र

जेनिफ़र छह हफ्तों तक अस्पताल में रहीं.

उनका कहना है, "ये बहुत भयानक था. मैं एक द्वीप पर थी, अस्पताल में फंसी हुई थी और अस्पताल से बाहर नहीं आ सकती थी."

बीमा कंपनी का दावा किया है कि परिवार जब यात्रा पर जा रहा था, तब उसने इस बात का ज़िक्र नहीं किया था कि जेनिफर के मूत्राशय में संक्रमण है.

बीमा कंपनी का कहना था, "हमने हर बिल के क्लेम की बारीकी से जांच की है और इन्हें पॉलिसी शर्तों के आधार पर ख़ारिज किया गया है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>