ब्राज़ील में बच्ची की दो मां और एक पिता!

इमेज स्रोत, Getty
ब्राज़ील के दक्षिणी रियो ग्रांडे डू सूल प्रांत में एक न्यायाधीश ने एक नवजात बच्ची का पंजीयन दो माता एवं एक पिता के नाम के साथ करने की इजाजत दी है.
न्यायाधीश के मुताबिक बच्ची के जैविक पिता, मां और मां की महिला मित्र ने जन्म प्रमाणपत्र बदलने का अनुरोध किया था.
यह अपनी तरह का अनोखा मामला था, जिसमें दो महिलाएं बीते चार साल से समलैंगिक संबंध में रह रही थीं. इसके बाद दोनों ने अपने एक पुरुष मित्र से बच्चे को जन्म देने की इच्छा जताई.
पुरुष मित्र बच्ची की मां के साथ संबंध बनाने पर इस शर्त पर तैयार हुए कि उन्हें बच्ची के पिता का दर्जा मिले.
बच्ची का जन्म बीते 27 अगस्त को हुआ.
न्यायाधीश राफ़ेल पेगनन कून्हा ने बताया कि गर्भ के दौरान और बच्ची के जन्म के वक्त तीनों लोग एक साथ रहे. उन्होंने कहा, "मां और पिता ने बच्ची की देखभाल की पूरी ज़िम्मेदारी निभाई. मुझे भरोसा है कि बच्ची ख़ुश रहेगी."
न्यायाधीश के मुताबिक उनका ये फ़ैसला पूरे ब्राज़ील में ऐसी मुश्किल परिस्थिति आने पर लागू किया जा सकेगा.
अब नवजात बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र में दो मां, एक पिता और छह ग्रैंड पैरेंट्स के नाम दर्ज़ हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












