'शाही दंपत्ति' को दूसरे बच्चे का इंतज़ार

शाही परिवार

इमेज स्रोत, PA

केनसिंग्टन पैलेस का कहना है कि डचेस ऑफ कैम्ब्रिज गर्भवती हैं. ये उनका दूसरा बच्चा होगा. डचेस ऑफ कैम्ब्रिज, प्रिंस विलियम की पत्नी हैं. उनके पहले बच्चे का नाम प्रिंस जॉर्ज है.

शाही महल का कहना है कि इस ख़बर से महारानी और दोनों परिवारों के सदस्य बेहद ख़ुश हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी ट्वीट करके इस ख़बर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है.

क्लेरेंस हाउस का कहना है, ''ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज को यह घोषणा करते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि डचेस ऑफ कैम्ब्रिज दूसरी बार गर्भवती हैं.''

गर्भवती होने की वजह से डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट को कुछ दिक्क़तें आ रही हैं और डॉक्टर उनकी सेहत का ख्याल रख रहे हैं.

क्लेरेंस हाउस का कहना है कि डचेस ऑफ कैम्ब्रिज को प्रिंस विलियम के साथ पूर्व नियोजित कार्यक्रम के हिसाब से सोमवार को ऑक्सफोर्ड जाना था लेकिन वे अब नहीं जा पाएंगी.

प्रिंस जॉर्ज, उनकी पहली संतान है जिनका पहला जन्मदिन दो महीने पहले ही मनाया गया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>