रूस बनाएगा अपना 'विकीपीडिया'

इमेज स्रोत, AFP
रूस की प्रेज़िडेंशियल लाइब्रेरी का कहना है कि रूस विकीपीडिया का एक वैकल्पिक संस्करण तैयार की योजना बना रहा है.
बयान में कहा गया है कि इसका मक़सद दुनिया को रूस के बारे में विकीपीडिया के मुक़ाबले बेहतर जानकारी देना है.
बयान में कहा गया है, ''विश्लेषण से सामने आया है कि विकीपीडिया पर रूस के क्षेत्रों और यहां के जीवन के बारे में विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी नहीं है.''
रूस का 'निष्पक्ष और सही ढंग' से वर्णन करने के लिए तक़रीबन 50,000 पुस्तकें और दस्तावेज़ इकट्ठा किए गए.
वेब पर नियंत्रण?
लेकिन इस नई वेबसाइट पर काफ़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि विकीपीडिया दुनिया की छठी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है.

इमेज स्रोत, Reuters
विकीपीडिया के रूसी संस्करण में 10 लाख से भी ज़्यादा लेख मौजूद हैं.
इसी साल मार्च में वे सभी वेबसाइट ब्लॉक कर दी गई थी, जो राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के ख़िलाफ़ थीं या उनकी आलोचना करती थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












