बैजी तेल रिफ़ाइनरी आईएस से मुक्त!

इराक की बैजी तेल रिफाइनरी

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ी सेनाओं का कहना है कि उन्होंने देश की सबसे बड़ी तेल रिफ़ाइनरी के आस-पास से इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों को बाहर निकाल दिया है.

राजधानी बग़दाद के उत्तर में सालादीन प्रांत की बैजी तेल रिफाइनरीजून से चरमपंथियों के नियंत्रण में थी.

सालादीन प्रांत के गवर्नर राद अल-जुबुरी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "इराक की सेना रिफ़ाइनरी के गेट पर पहुंच गई है."

डेंपसी इराक़ पहुंचे

इस बीच, अमरीका के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल मार्टिन डेंपसी भी अघोषित दौरे पर इराक़ पहुंच गए हैं.

अमरीकी सेना के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हवाई हमले शुरू करने के बाद उनकी यह पहली इराक़ यात्रा है.

अमरीका के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल मार्टन डेम्पसी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमरीका के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल मार्टिन डेम्पसी अघोषित दौरे पर इराक़ पहुंचे हैं.

इराक़ी सेना को 1000 से अधिक अमरीकी सैनिक प्रशिक्षित कर रहे हैं.

राष्ट्रपति बराक ओबामा इराक़ सरकार के आग्रह पर इराक़ी सैनिकों की सहायता के लिए 1,500 और सैनिक भेजने पर राजी हो गए हैं.

बग़दाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बैजी तेल रिफ़ाइनरी से चरमपंथियों का सफाया हो जाने से इराक़ की सेना चरमपंथियों को आपूर्ति रोकने में सक्षम होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>