अमरीका डेढ़ हज़ार और सैनिक भेजेगा इराक़

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका का कहना है कि वह इस्लामिक स्टेट का मुक़ाबला कर रहे इराक़ी सैन्यबलों की मदद के लिए 1500 ग़ैर लड़ाकू अमरीकी सैनिकों को इराक़ भेजेगा.
पेंटागन का कहना है कि ये सैनिक इराक़ी सैन्यबलों को प्रशिक्षण देंगे और आईएस के ख़िलाफ़ अभियानों में मदद करेंगे.
पेंटागन के मुताबिक कि इराक़ सरकार के आग्रह के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने इन सैनिकों को इराक़ भेजने की अनुमति दी है.
पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमरीकी सैनिक इराक़ी सेना की नौ ब्रिगेडों और कुर्द पेशमर्गा लड़ाकों की तीन ब्रिगेडों को प्रशिक्षण देने के लिए इराक़ के कई इलाक़ों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेंगे.

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी सेना बग़दाद और इरबिल के आस-पास दो सहायता और परामर्श केंद्र भी स्थापित करेगी.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ इराक़ और सीरिया में चल रहे अभियानों के लिए अमरीकी संसद से 5.6 अरब डॉलर का फंड मांगा है.
इस्लामिक स्टेट ने इराक़ और सीरिया के बड़े हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
हालांकि अगस्त से अमरीका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले कर रहा है जिससे उसकी क्षमता प्रभावित हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












