इराक़: आईएस ने '322 लोग क़त्ल किए'

इमेज स्रोत, BBC World Service

इराक़ी सरकार ने कहा है कि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अनबार प्रांत में एक इराक़ी सुन्नी क़बीले के 322 लोगों की हत्या कर दी है.

इराक़ के मानवाधिकार मंत्रालय का कहना है कि 50 शव एक कुएं में मिले हैं जबकि अल-बु निम्र क़बीले के 65 लोग लापता हैं.

आईएस ने ताज़ा हमले में रविवार सुबह इस क़बीले के कम से कम 50 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी.

सुन्नी चरमपंथी गुट आईएस ने इराक़ और सीरिया में एक बड़े हिस्से को अपने नियंत्रण में ले रखा है.

'हथियार नहीं दिए'

इराक़ और सीरिया का बड़ा हिस्सा आईएस के नियंत्रण में है

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इराक़ और सीरिया का बड़ा हिस्सा आईएस के नियंत्रण में है

मंत्रालय ने कहा कि आईएस 65 बंधकों को युद्ध अपराधी के तौर पर अपनी कैद में रखे हुए है. सरकार का कहना है कि चरमपंथी गुट क़बीले के पास मौजूद गोलाबारूद को भी लूट कर ले गया.

क़बीले एक वरिष्ठ नेता शेख नईम गाओद ने बीबीसी को बताया, "सरकार ने हमें अकेला छोड़ दिया है और आईएसआईएस को प्लेट पर रख कर परोस दिया है."

उन्होंने कहा, "हमने उनसे कई बार हथियार मांगे हैं लेकिन उन्होंने हमें सिर्फ़ वादा किया."

बग़दाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता ओरला गुरेन का कहना है कि इराक़ में इस क़बीले के लोगों की बड़े पैमाने पर हत्या रोज़ की बात हो चली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>