इराक़: सबसे बड़ी तेल रिफ़ायनरी पर संघर्ष जारी

इराक की सबसे बड़ी तेल रिफायनरी से उठता धुंआ

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ की सबसे बड़ी तेल रिफायनरी को अपने नियंत्रण में लेने के लिए देश की सेना सुन्नी चरमपंथियों से जूझ रही है.

एक सैन्य प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड अल शाम) के नेतृत्व में चरमपंथियों की ओर से किए जा रहे लगातार हमले में सैन्य टुकड़ियों को बार-बार पीछे हटना पड़ा.

प्रवक्ता ने बताया कि इराक़ी सेना और सुन्नी चरमपंथियों के बीच चल रहे संघर्ष में चालीस हमलावरों की मौत हो गई. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि तेल रिफायनरी की सुविधाएं किसी तरह के संकट में हैं.

जबकि तेल रिफायनरी में काम करने वाले कुछ कामगारों ने कहा है कि रिफायनरी के अधिकांश हिस्सों पर चरमपंथियों का कब्जा हो गया है.

अलग-थलग

इराक की सबसे बड़ी तेल रिफायनरी के कामगारों ने ये जानकारी भी दी है कि सैन्य टुकड़ियां नियंत्रण कक्ष के आस-पास संघर्ष करती हुई दिखीं.

दूसरी ओर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हवाई हमले के लिए इराक़ की सरकार से 'औपचारिक मंजूरी' पर विचार कर रहे हैं.

बैजी तेल रिफायनरी

इमेज स्रोत, AFP

सुन्नी चरमपंथियों ने पिछले हफ्ते से अब तक इराक के कई उत्तरी शहरों और कस्बों को नियंत्रण में ले लिया है.

इराक के प्रधानमंत्री नूरी मलिकी के पार्टी प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि देश की सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से 'उपेक्षित' और अलग-थलग महसूस कर रही है.

धुंआ और काला झंडा

इससे पहले बुधवार को, राजधानी बगदाद के उत्तर में करीब 200 किमी पर स्थित बैजी रिफायनरी पर आईएसआईएस चरमपंथियों का हमला हुआ.

पेट्रोल पंप के आगे लंबी कतारें, इराक तेल संकट

इमेज स्रोत, AFP

बैजी रिफायनरी के भीतर फंसे कामगारों के मुताबिक हमलावरों ने पहले भीतरी घेरे पर हमला किया और फिर इसके ईंधन टैंक को नष्ट कर दिया.

कुछ कामगारों का कहना है कि चरमपंथियों ने संयंत्र की लगभग हर सुविधा को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

जारी किए गए वीडियो फुटेज़ में रिफायनरी से उठता धुंआ और इमारत पर काला झंडा लहराते हुए आईएसआईएस चरमपंथी देखे गए हैं.

पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें

मंगलवार को हमले की आशंका के कारण संयंत्र बंद कर दिया गया था. इसके बाद रिफायनरी के करीब 15,000 कामगारों और 100 विदेशी विशेषज्ञों ने वह जगह छोड़ दी थी.

रिफायनरी में काम करने वाले एक कामगार ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को जानकारी दी कि गुरुवार की सुबह बाकी बचे 250 से 300 कामगारों को भी निकाल लिया गया था.

बैजी पर जारी संघर्ष से यह आशंका पैदा हो गई है कि इराक के नागरिकों को अब पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों और बिजली के संकट का सामना करना पड़ेगा.

बैजी तेल संयंत्र देश की लगभग सारी घरेलू जरूरतों की आपूर्ति करता है.

इराक में नागरिकों का संकट

इमेज स्रोत, r

इस बीच, स्थानीय पुलिस ने बीबीसी को बताया कि पिछले दो दिनों में अल-बशर गांव पर कब्जे के दौरान आईएसआईएस चरमपंथियों ने 13 पुलिस अधिकारियों और कुर्दिश पेशमेर्गा नागरिक सेना के सदस्यों को मार दिया है. अल-बशर रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण उत्तरी किरकुक शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित है.

जिहादियों के सिटी सेंटर में घुसने और इसके जेल पर कब्जे की कोशिश में बुधवार को बगदाद के 60 किमी उत्तर स्थित बाकुबा में भयंकर संघर्ष चला था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>