यूक्रेन: दोनेत्स्क में भारी गोलाबारी

पूर्वी यूक्रेन में दोनेत्स्क पर रात भर भारी गोलीबारी

इमेज स्रोत, EPA

पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों के नियंत्रण वाले इलाक़े दोनेत्स्क में शनिवार रात भारी गोलाबारी हुई.

दोनेत्स्क में मौजूद बीबीसी संवाददाता दार्यना माएर का कहना है यह पिछले महीने में हुई सबसे तेज़ गोलाबारी है और क़रीब आठ घंटे चली.

उन्होंने बताया कि विद्रोहियों और सरकारी सेनाओं की तरफ़ से गोलाबारी हो रही है.

उल्लंघन

यूक्रेन सरकार ने सितंबर में अलगाववादियों के साथ युद्धविराम समझौते पर दस्तखत किए थे.

दोनेत्स्क

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, 'स्वयंभू' दोनेत्स्क के रूस समर्थित अलगाववादी

लेकिन ख़बरों के मुताबिक इस समझौते का लगातार उल्लंघन हो रहा है.

द ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन इन यूरोपा (ओएससीई) का कहना है कि वह पूर्वी यूक्रेन में फिर से हिंसा को लेकर चिंतित है.

इससे पहले, यूरोपीय ओएससीई मॉनिटरिंग मिशन ने दोनेत्स्क और मकिवका में सड़क पर '40 से अधिक ट्रक और टैंकर्स' देखे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>