अमरीकाः डेट्रॉयट नहीं होगा दिवालिया

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में एक जज ने देश के सबसे ज़्यादा आबादी वाले शहर डेट्रॉयट को दिवालिया होने से बचाने की योजना को मंज़ूरी दी है.
इस योजना में शहर के 18 अरब डॉलर कर्ज़ के क़रीब 40 फ़ीसदी हिस्से को ख़त्म करना और सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन में कटौती करने का फ़ैसला भी शामिल है.
इससे यह शहर अपने बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 1.7 अरब डॉलर का निवेश करने में सक्षम हो जाएगा.

इमेज स्रोत, AP
एक साल पहले डेट्रॉयट ने दिवालिएपन के लिए अर्ज़ी दी थी और ऐसा करना वाला वो अमरीका का सबसे बड़ा शहर बना.
शहर की अर्थव्यवस्था को उस वक़्त सबसे बड़ा झटका लगा जब डेट्रॉयट में रोज़गार का मुख्य स्रोत माने जाने वाले बड़े कार निर्माताओं ने अपनी फैक्ट्रियों को सस्ती जगह पर जाने का फ़ैसला किया.
कभी यह शहर वाहन उद्योग का प्रमुख केंद्र हुआ करता था जिसकी वजह से ही इसे ‘मोटर सिटी’ कहा जाता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








