अमरीकी शहर की बर्बादी की दास्तां

अमरीका के शहर डेट्रॉयट ने अपने दिवालिया होने का दावा किया है. ये शहर कभी दुनिया में कारों का शहंशाह हुआ करता था.

डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, डेट्रॉयट शहर दिवालियापन की अर्जी देने वाला संयुक्त राज्य अमरीका का सबसे बड़ा शहर बन गया है. कर्ज़ और दूसरे बकायों को मिलाकर डेट्रॉयट पर करीब 18 अरब डॉलर का बकाया हैं.
डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, डेट्रॉयट कभी कार उद्योग में काफी अग्रणी था. इसलिए दुनिया में इसे 'मोटर सिटी' के नाम से भी जाना जाता है.
डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, मगर औद्योगिक गिरावट, कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार से जुड़े घोटालों के चलते इसकी आर्थिक हालत बेहद कमजोर होती चली गई.
डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, डेट्रॉयट में रहने वाले एक तिहाई लोग अब गरीबी में जीवन बिताने को मजबूर हैं. यही नहीं यहाँ बेरोजगारी दर बढकर 18.2 फीसदी हो गई है.
डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, दिवालिया हो जाने के बाद लोग अब भव्य इमारतों वाले इलाकों को छोड़कर तेज़ी से पलायन कर रहे हैं. इलाके की आबादी जो साल 1950 में 20 लाख थी अब घटकर 7,13,000 रह गई है.
डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, स्ट्रीट लाइट और आपातकालीन सेवाओं में निवेश के घटने से शहर की सुरक्षा करना मुश्किल हो गया है. यहाँ हत्या के काफी़ मामले सामने आए हैं.
डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, शहर की सार्वजनिक सेवाएं ध्वस्त होने के कगार पर हैं. अस्पताल और फायर स्टेशन सहित करीब 70,000 संपत्ति लावारिस हालत में हैं.
डेट्रॉयट
इमेज कैप्शन, शहर के आपातकालीन प्रबंधक केविन ऑर का कहना है, "दिवालियापन की अर्ज़ी शहर को बचाने की ओर बढ़ा पहला कदम है." जबकि यूनियन ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे सत्ता हथियाने का एक प्रयास बताया है.