अल अक़सा मस्जिद बंद, अब्बास की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters

फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अल-अक़सा मस्जिद को बंद करने के इसराइलियों के क़दम को युद्ध की घोषणा के बराबर बताया है.

येरुशलम में बुधवार को एक दक्षिणपंथी यहूदी नेता रब्बी यहूदा ग्लिक को गोली मारे जाने के बाद इस मस्जिद को बंद कर दिया गया, जिसे यहूदी 'टेंपल माउंट' कहते हैं.

इमेज स्रोत, AFP

इसराइल की पुलिस ने ग्लिक पर गोली चलाने के संदेह में एक फ़लस्तीनी व्यक्ति को एक कांफ्रेस सेंटर के बाहर मार दिया है.

ग्लिक इस विवादित धार्मिक स्थल पर यहूदियों को प्रार्थना करने और अधिक अधिकार दिए जाने के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं.

चरमपंथी इस्लामी गुट हमास के प्रवक्ता फ़ैज़ी बरहूम ने ग्लिक पर हुए हमले की प्रशंसा की.

ग्लिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>