हमास नेता की पत्नी और बेटे की मौत

इमेज स्रोत, BBC World Service
हमास का कहना है कि इसराइली हवाई हमलों में उनकी सैन्य इकाई के प्रमुख मोहम्मद दिएफ़ की पत्नी और उनका जवान बेटा मारा गया है.
इन दोनों की मौत उस इसराइली हवाई हमले में हुई जिसके निशाने पर सैन्य प्रमुख मोहम्मद दिएफ़ थे.
इम दोनों के अंतिम संस्कार के लिए ग़ज़ा की सड़कों पर हज़ारों लोग जमा हुए.
लेकिन अभी ये साफ़ नहीं है कि इस हमले में दिएफ़ भी मारे गए या नहीं.
हमास के एक अधिकारी ने समाचार ऐजेंसी एएफ़पी को बताया कि दिएफ़ ज़िंदा हैं और इसराइल के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई का नेत़त्व कर रहे हैं.
दिएफ़ पर कई साल पहले इसराइल में आत्मघाती बम हमलों के आदेश देने का आरोप है.
उनकी हत्या की अब तक कई बार कोशिश हुई है लेकिन वह हर बार बच गए है.. वैसे वह कई बार घायल हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
मंगलवार को इसराइल और फलस्तीनियों के बीच अस्थाई संघर्ष विराम टूट गया था जिसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर लगभग सौ हवाई हमले किए हैं जबकि हमास ने ग़ज़ा से इसराइल में सैकड़ों रॉकेट छोड़े.
फलस्तीनियों का कहना है कि हिंसा के ताज़ा दौर में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












