इसराइली हमले के 'निशाने पर हमास नेता'

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल और हमास के बीच दोबारा लड़ाई तेज़ होती दिख रही है. इसराइली सेना ने ग़ज़ा पर 60 हवाई हमले किए हैं.
इसराइली हवाई हमलों में एक हमास चरमपंथी नेता की पत्नी और बच्ची समेत 11 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
काहिरा में हमास के एक नेता का कहना था कि इसराइल के निशाने पर संगठन की सैन्य इकाई के प्रमुख मोहम्मद दिएफ़ थे.
अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि मंगलवार रात के इसराइली हमले में मोहम्मद दिएफ़ ज़िंदा बचे या नहीं.
दिएफ़ पर कई साल पहले इसराइल में आत्मघाती बम हमलों के आदेश देने का आरोप है.
उनकी हत्या की अब तक कई बार कोशिश हुई है लेकिन वह हर बार बच गए. वैसे वह कई बार घायल हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल के गृह मंत्री गिडियन सार ने ये कहते हुए हमले को सही बताया कि दिएफ़ कई मौतों के लिए 'निजी तौर पर ज़िम्मेदार' थे.
वहीं हमास की सैन्य इकाई ने कहा कि इसराइल ने 'नरक के दरवाज़े' खोल दिए हैं और उसे इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.
ग़ज़ा में अधिकारियों के मुताबिक़ आठ जुलाई से अब तक 2,028 फलस्तीनी और 66 इसराइलियों की मौत हो चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












