आईएस के पास कैसे पहुँचे अमरीकी हथियार?

कोबानी

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी रक्षा विभाग उस वीडियो की जांच कर रहा है जिसमें अमरीकी हथियारों को इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के कब्जे में दिखाया गया है.

अमरीका ने बीते सोमवार इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे कुर्द लड़ाकों के लिए छोटे हथियार और अन्य गोला बारूद के 27 बंडल कोबानी में गिराए थे.

लेकिन ऐसा लग रहा है कि इनमें से कुछ हथियार इस्लामिक स्टेट के हाथों में पहुँच गए हैं.

हालांकि अमरीकी सेना की ओर से कहा गया था कि एक बंडल सही जगह नहीं गिरा था और उसे नष्ट कर दिया गया था. बयान के मुताबिक बाक़ी सब हथियार सुरक्षित कुर्द सैनिकों के हाथों में पहुंच गए थे.

इंटरनेट पर जारी एक वीडियो में कुर्द लड़ाकों के लिए गिराए गए अमरीकी हथियार इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के क़ब्ज़े में दिख रहे हैं.

ज़ोरदार हमले

कोबानी
इमेज कैप्शन, कोबानी में फिर से ज़बरदस्त हमले हो रहे हैं.

अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता का कहना है कि कोबानी के ज़्यादातर हिस्से कुर्दों के नियंत्रण में हैं लेकिन इस्लामिक स्टेट के लड़ाके अभी भी ख़तरा बने हुए हैं.

सोमवार को इस्लामिक स्टेट ने कोबानी पर चारों ओर से ज़ोरदार हमले किए.

हालांकि पेंटागन के प्रवक्ता के मुताबिक अमरीकी वायुसेना और कुर्दों के संयुक्त अभियान की वजह से इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों की स्थिति कमजोर हुई है.

ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक मंगलवार को हुए संघर्ष में इस्लामिक स्टेट के 30 चरमपंथी और 11 कुर्द लड़ाके मारे गए हैं.

तुर्की की सीमा पर बसा कोबानी शहर पिछले कई हफ़्तों से संघर्ष का केंद्र बना हुआ है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>