कोबानी में 'पीछे हट रहा है आईएस'

इमेज स्रोत, AFP

एक कुर्द अधिकारी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) का अब सीरियाई शहर कोबानी के 20 फ़ीसदी से कम हिस्से पर ही नियंत्रण रह गया है.

इदरीस नासन ने बीबीसी से कहा,'' पीपुल्स प्रोटेक्शन ग्रुप (वाईजीपी) को कोबानी में आईएस के खिलाफ बढ़त मिल रही है.

हो सकता है कि पिछले दिनों शहर के 40 फ़ीसदी हिस्सों पर आईएस का नियंत्रण रहा हो. लेकिन अब उसका 20 फ़ीसदी से भी कम हिस्से पर नियंत्रण रह गया है."

हवाई हमले

कोबानी का एक हिस्सा

इमेज स्रोत, v

इमेज कैप्शन, अमरीका के नेतृत्व में मंगलवार और बुधवार को कोबानी पर 18 हवाई हमले किए गए

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि पिछले दिनों कोबानी पर अमरीकी नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में आईएस के सैकड़ों चरमपंथी मारे गए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह आईएस को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है.

अमरीकी सेंट्रल कमांड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार-बुधवार को अमरीका के नेतृत्व में 18 हवाई हमले किए गए.

ये ख़बरें तब आई हैं जब अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और कई यूरोपिय नेताओं ने इराक़ और सीरिया में आईएस को और आगे बढ़ने से रोकने के लिए अभी और काम करने की ज़रूरत बताई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>