उत्तर कोरिया: कहाँ हैं किम जोंग उन?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, डॉक्टर जॉन स्वेनसन राइट
- पदनाम, कैथम हाउस
उत्तर कोरिया के 32 साल के नेता किम जोंग उन 38 दिनों से जनता की नज़रों से दूर हैं.
किम ने इस दौरान दो बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लिया जिससे देश में तरह-तरह की अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है.
सरकारी मीडिया ने किम की सार्वजनिक जीवन से दूरी के लिए अज्ञात व्यक्तिगत कारणों को ज़िम्मेदार बताया है.
विदेशी जानकार भी तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. लेकिन अधिकतर का मानना है कि इसके पीछे स्वास्थ्य कारण हो सकता है.
कुछ विश्लेषकों का दावा है कि संभवत: किम को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है और उन्हें घर में नज़रबंद रखा गया है.
बेदखल?

इमेज स्रोत, Reuters
विश्लेषकों का मानना है कि देश की कुछ प्रमुख राजनीतिक और सैन्य ताकतों ने उनके तानाशाही रवैए से नाराज़ होकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है.
किम जोंग उन अपने विरोधियों को बेदर्दी से रास्ते से हटाने के लिए जाने जाते हैं.
दिसंबर 2013 में किम ने अपने चाचा जोंग सोंग को मौत की सज़ा दी थी. इसके अलावा वो देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को भी नहीं सुधार पाए हैं.
इसी वजह से उनके ख़िलाफ़ माहौल तैयार हो रहा था.
गद्दी बरकरार?

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन राजनीतिक षड्यंत्रों और तख्तापलट की अफवाहों के बावजूद कुछ साक्ष्य इस बात का प्रमाण देते हैं कि किम की गद्दी बरकरार है.
दक्षिण कोरिया के ख़ुफ़िया अधिकारियों का मानना है कि किम स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
तख्तापलट की कहानी के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा प्रमाण यह बताया जा रहा है कि किम वंश के दबदबे और पारिवारिक लोगों पर निर्भरता के कारण उत्तराधिकार के विकल्प सीमित हैं.
उत्तराधिकारी

इमेज स्रोत, AFP
किम के दो भाई हैं लेकिन दोनों ही सत्ता संभालने के लायक नहीं माने जाते हैं. एक विदेश में रहता है जबकि दूसरा नशे का आदी बताया जाता है.
अफवाह है कि किम की छोटी बहन किम यो जोंग को अस्थाई तौर पर नेता बनाया गया है. लेकिन अगर यह सही भी है तो इस बात की संभावना नहीं के बराबर है कि उन्हें नेता के तौर पर स्वीकार किया जाएगा.
किम की सार्वजनिक जीवन से दूरी के पीछे यह स्पष्टीकरण भी दिया जा रहा है कि वह किसी अज्ञात बीमारी से जूझ रहे हैं.
बहरहाल विश्लेषकों का मानना है कि जब भी वह लौटेंगे वे बाहरी दुनिया से संपर्क साधने के प्रयास करेंगे.
(डॉक्टर जॉन स्वेनसन राइट कैथम हाउस में एशिया प्रोग्राम के प्रमुख हैं.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












