उत्तर कोरिया को अपने नेता की तस्वीर के प्रयोग पर आपत्ति

इमेज स्रोत, PA
उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने लंदन के एक सलून मालिक से पूछा है कि उन्होंने अपने विज्ञापन में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की तस्वीर का प्रयोग क्यों किया है.
'सलून एम एंड एम हेयर अकेडमी' के पोस्टर में किम-उन की तस्वीर के साथ "बैड हेयर डे?" लिखा हुआ है.
सलून के प्रबंधक हजाम करीम नाब्बाच ने कहा कि उत्तर कोरिया दूतावास के अधिकारियों को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया और इस बारे में पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने कहा, "हमने सभी पक्षों से बात की है और अभी तक तरह के दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं मिली है."
एक तरह के बाल
सलून ने नौ अप्रैल को पोस्टर लगाया और अगले दिन उत्तर कोरियाई दूतावास के अधिकारी होने का दावा करने वाले दो पुरुष सलून आए और प्रबंधक करीम नाब्बाच से मिलने की मांग की.
करीम नाब्बाच ने कहा, "हम अप्रैल के महीने में पुरुषों के बाल काटने वाले पोस्टर लगाते हैं. जाहिर है इस पोस्टर में कहा गया है कि उत्तर कोरियाई पुरुषों में केवल एक ही तरह के बाल कटवाने की अनुमति दी जाती है."
उन्होंने कहा, "हमें इसका एहसास नहीं था लेकिन उत्तर कोरिया का दूतावास सलून से 10 मिनट की पैदल दूरी पर है. अगले दिन ही उत्तर कोरिया के अधिकारी मैनेज़र के बारे में पूछते हुए सलून में घुस आए."
उन्होंने कहा, "सुनिए यह उत्तर कोरिया नहीं है यह इंग्लैंड है, हम एक लोकतंत्र में रहते हैं इसलिए आपको मेरे सलून से बाहर निकलना होगा. मुझे डर लग रहा है. "
मुखर विज्ञापन

इमेज स्रोत, MnM HAIR ACADEMY
नब्बाच ने कहा, "हमें कोई परेशानी नहीं थी अगर पोस्टर में कुछ ऐसा है जो लोगों के आकर्षण की वज़ह है. "
बीबीसी रेडियो के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "हमारे स्थाई ग्राहक इससे काफ़ी ख़ुश थे और सड़क से गुजरने वाले लोग आकर हमें बधाईयाँ दी. इससे उनके व्यापार में थोड़ा फ़ायदा पहुँचा. "
उन्होंने बताया, "नहीं, किसी ने भी 'किम-उन' के बारे में नहीं पूछा."
नब्बाच ने कहा, इसके पिछे कोई राजनीतिक मंशा कभी नहीं थी, यह सिर्फ मौज के लिए था. हम सिर्फ़ इसे एक मुखर विज्ञापन अभियान के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं."
पिछले महीने रेडियो फ्री एशिया ने ख़बर दी थी कि उत्तर कोरिया के विश्वविद्यालयों के पुरुष छात्रों को अपने नेता जैसा हेयर स्टाइल रखना ज़रूरी कर दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












