पेले के बालों को जलाकर बनाए गए 1283 हीरे

इमेज स्रोत, Getty
ब्राज़ील की स्थानीय मीडिया में सोमवार को आई ख़बरों के मुताबिक़ फ़ुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांतेसे डो नासिमेंटो ने अपने बालों से बने हीरों की श्रृंखला का अनावरण किया.
ब्राज़ील में दो महीने बाद होने वाले फ़ुटबॉल विश्वकप से पहले पेले ने अपने प्रशंसकों को एक शानदार निशानी दी है.
इन हीरों को पेले के बालों को अत्यधिक दबाव और अत्यधिक ताप पर जलाकर बनाया गया है.
पेले का गोल
इस तरह पेले के बालों से कुल 1238 हीरे बनाए गए हैं, पेले ने अपने खेल करिअर में कुल इतने ही गोल किए.
एक हीरे की क़ीमत साढ़े सात हज़ार डॉलर रखी गई है. यह हीरा सोन की पॉलिस वाले एक डिब्बे में रखे गए हैं, जिस पर पेले को गोल करते हुए दिखाया गया है.
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पेले से इस अनावरण समारोह में ' गोल्डन बॉल' विजेता क्रिश्चियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लायनल मेसी के बारे में सवाल पूछा गया.
इस सवाल पर पेले ने कहा, ''फ़ुटबॉल पर मेरे विचार के मुताबिक़ मेसी एक संपूर्ण खिलाड़ी है. वह गोल करने के अवसर पैदा कर गोल करता है.''
उन्होंने कहा, ''क्रिश्चियानो रोनाल्डो हमारे दिवंगत वावा और रोनाड्लो की तरह है. वह दादा माराविल्हा है.'' पेले ब्राज़ील के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की ओर इशारा कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












