कार को भी खींच लेने वाले बाल!

इमेज स्रोत, not clear
- Author, लॉरेंस कॉले
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
जोआन सैविका ने बालों से सबसे अधिक वजन उठाने का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा करने में किसी की भी खोपड़ी फट सकती है. तो आख़िर उन्होंने अपने बालों को ऐसा कैसे बनाया है?
पोलैंड में जन्मी 37 वर्षीय जोआन सैविका 'सर्कस ऑफ हॉरर' में काम करती है. उनका कहना है कि वो हेयर कंडीशनर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करती हैं. हेयर कंडीशनर की दो बोतल औसतन एक दिन में वो अपने बालों के लिए इस्तेमाल करती है.
सर्कस के दौरान हर दिन उन्हें मंच पर हवा में झूलना होता है. वह किसी विशेष डंडे के सहारे झूलने के बजाय अपने बालों के सहारे लटकती हैं.
वह सर्कस में दिखाए जाने वाले 'बालों से लटकने' वाले करतब की आधुनिक माहिर हैं. माना जाता है यह करतब मूल रूप से चीन में पुरुष दिखाते थे.
वह लंदन बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई करने के लिए आई थीं लेकिन 'सर्कस ऑफ हॉरर' देखने के बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया.
उन्होंने सर्कस का जीवन सड़क किनारे शो करने से शुरू किया. शुरू में उन्होंने 'कांटों के बिस्तर पर सोने' जैसे प्रदर्शन दिखाए.
करतब से नाम

इमेज स्रोत, not clear
उनका कहना है, "सर्कस के जरिए आजीविका चलाना मेरे लिए निश्चित रूप से एक रोमांटिक बात थी. सौभाग्य से मेरे बाल झड़ते नहीं है. और मेरा स्थान लेने के लिए ज़्यादा लोग क़तार में नहीं हैं. मैं अपने रोज़गार को लेकर काफ़ी सुरक्षित महसूस करती हूँ. "
सर्कस की दुनिया में उन्हें अनास्तासिया-IV के नाम से जाना जाता है.
वह मानती हैं, उनकी तकनीक 'परीक्षण और गलतियों' के बाद हासिल हुई है. इसे करने की कोशिश में शुरू में उनके अनुभव दर्दनाक थे. वो रो भी पड़ती थीं.
वह लोगों को आश्वस्त करती हैं कि अभ्यास से बालों में होने वाला दर्द बहुत हद तक कम हो जाता है लेकिन यह पूरी तरह से गायब नहीं होता.
कमर तक लंबे उनके बाल उनकी आजीविका हैं. किसी भी आकस्मिक नुकसान की स्थिति में उनके बालों का बीमा दस लाख पाउंड (करीब 10 करोड़ रुपए) का है और साथ ही साथ बालों की नियमित देखभाल भी इस बीमा के अधीन है.
जब वह दौरे पर होती हैं तो हेयर कलर और ड्रायर के इस्तेमाल पर रोक होती है. उन्हें काफ़ी घबराहट होती है जब उन्हें हेयरड्रेसर के पास जाना होता है क्योंकि हो सकता है वो बालों को ज़्यादा काट दे या किसी तरह से नुकसान पहुंचा दे.
वह लंदन में अपने पति हैनिबल हेलमूर्टो के साथ रहती है जो तलवार निगलने का करतब दिखाते हैं.
बालों की देखभाल

इमेज स्रोत, circus of horrors
अनास्तासिया दिन में पांच बार अपने बाल को कंडीशन करती हैं. पहली बार वो कंडीशनर का इस्तेमाल सुबह-सुबह करती हैं, दूसरी बार दोपहर से पहले. इस समय वो शो होने वाली जगह पहुंच चुकी होती हैं.
रात में शो शुरू होने से पहले वह कंडीशनर का इस्तेमाल तीसरी बार करती है. उस वक्त कंडीशनर से धोने के बाद बालों को गीला छोड़ देती है.
शो के वक़्त उनके बाल गीले रहते हैं. शाम को शो के बाद वो बालों को एक घंटे के लिए खुला छोड़ देती हैं ताकि वे मज़बूत हों.
टीम के होटल पहुंचने के बाद वो देर रात में पांचवीं और अंतिम बार कंडीशनर का प्रयोग करती है.
अनास्तासिया कहती है, "मैं यह ज़रूर कहूंगी कि थोड़ा सा दर्द होता है. मैं कंडीशनर और विटामिन का भारी मात्रा में उपयोग करती हूँ.
ऐसा नहीं है कि बस बालों के उचित देखभाल से इस तरह का करतब करना संभव हो पाता है. वास्तव में, यह सिर्फ बालों का मामला नहीं हैं, बल्कि गर्दन और कंधों की सहायता से इसे अंजाम दिया जाता है.
उनका हर बाल करीब 100 ग्राम वज़न उठा लेता है. वो कहती हैं, "बालों को ब्रश करने में मुझे रोज़ाना आधा घंटा लगता है फिर सिर में वो जगह ढूंढनी पड़ती है जहां के सारे बाल एक कोण और बराबर तनाव के साथ वज़न खींच सकें."
इसके बाद 45 मिनट तक दो लोग उनके बालों को जमाते हैं.
वह नियमित रूप से सिर दर्द से पीड़ित रहती है और कभी-कभी माइग्रेन से भी ग्रस्त रहती हैं. वह जब तीन महीने तक सर्कस के दौरे पर रहती हैं तो उनके सिर के ऊपरी हिस्से में एक जगह कड़ापन आ जाता है.
वह कहती है कि 'अगले दो सालों तक' यही करना चाहती हैं लेकिन बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई फिर से शुरू करने की संभावना से भी वो इनकार नहीं करती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












