ये रेशमी ज़ुल्फ़ें!

लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में ऑल्टरनेटिव हेयर शो 'एनिग्मा' का आयोजन किया गया. इस शो के ज़रिए कैंसर के शोध के लिए पैसा इकट्ठा किया जा रहा है.

एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, लंदन के मशहूर रॉयल अल्बर्ट हॉल में ऑल्टरनेटिव हेयर शो एनिग्मा का आयोजन किया जा रहा है. यह शो फ़ैशन और हेयर ड्रेसिंग के कुछ सबसे अहम आयोजनों में से एक है.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, ऑल्टरनेटिव हेयर शो के दौरान दुनियाभर के हेयर आर्टिस्ट अपनी डिज़ाइनों के साथ पेश होते हैं. साको टीम ने एनिग्मा के लिए बालों का यह ख़ास नमूना पेश किया है.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, ऑल्टरनेटिव हेयर शो को 30 साल पहले मशहूर हेयर डिज़ाइनर टोनी रीज़ो ने शुरू किया था. शो शुरू करने के पीछे उनका मक़सद ल्यूकेमिया और लिम्फ़ोमा पर शोध के लिए पैसा इकट्ठा करना था. उनके बेटे वैलेंटिनो की मौत इसी बीमारी से हुई थी.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, एनिग्मा में हिस्सा लेने आई इस मॉडल के बालों को डिज़ायन किया है दमित्री विनोकुरोव की टीम ने. दमित्री विनोकुरोव शो में हिस्सा ले रहे हैं.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, इस मॉडल के बालों की डिज़ाइन भी दमित्री विनोकुरोव की टीम ने तैयार की है. मंच पर परफ़ॉर्मेंस से पहले मॉडलों को ख़ूब सजा संवारकर तैयार किया गया.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, एनिग्मा ऑल्टरनेटिव हेयर शो में विज़नरी अवॉर्ड उसे दिया जाता है जिसकी डिज़ाइन को बेहद सृजनात्मक माना जाता है.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, निकोलस फ़्रैंच की टीम ने ऑल्टरनेटिव हेयर शो में इन मॉडलों के बालों को सजाकर उन्हें स्टेज पर उतारा. उनकी डिज़ाइन की ख़ासियत है बड़े आकार और ऐतिहासिक छवियां.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, इस मॉडल के बाल भी निकोलस फ़्रैंच के सृजन का नतीजा हैं. एनिग्मा की थीम के मुताबिक इसके बालों को सजाने में पूर्वी एशियाई सांस्कृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, ऑल्टरनेटिव हेयर शो ल्यूकेमिया के शोध के लिए अब तक 90 लाख पाउंड की राशि इकट्ठी कर चुका है. आयोजकों को उम्मीद है कि इस पैसे से बहुत से कैंसर मरीज़ों की जान बचाना मुमकिन होगा.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, ऑल्टरनेटिव हेयर शो हर बार दुनिया भर के हेयर स्टाइलिस्ट और डिज़ायनरों के लिए प्रेरणात्मक साबित होता है. डिज़ाइनर अपनी कल्पनाशक्ति के मुताबिक़ अपनी डिज़ाइन प्रस्तुत करते हैं. ये डिज़ाइन रॉबर्ट मस्कियाव की टीम ने तैयार की है.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, ज़ुल्फ़ों को इस अंदाज़ में पेश किया डिज़ाइनर बंडी-बंडी की टीम ने. ख़ास बात यह थी कि इसमें फ़ोम जैसे मटीरियल का इस्तेमाल भी किया गया.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, ऑल्टरनेटिव हेयर शो में नए हेयर डिज़ाइनर भी हिस्सा ले सकते हैं. इस बार भी इंटरनेशनल विज़नरी अवॉर्ड पाने की उम्मीद में पहुंचे ऐसे डिज़ाइनरों की कमी न थी.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर बंडी-बंडी की टीम ने इन मॉडलों के बालों को इस तरह डिज़ाइन किया मानो उनमें से रोशनी निकल रही हो. हर मॉडल एक लैंप की तरह दमक रही थी.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, स्टायलिस्ट भी विज़नरी अवॉर्ड पाने की उम्मीद में पहुंचे थे. कुछ अरबी सांस्कृतिक प्रतीकों की मदद से तैयार इस मॉडल के बाल अपनी तरह की इकलौती पेशकश थे.
एनिग्मा, ऑल्टरनेटिव हेयर शो, रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन, मॉडल्स
इमेज कैप्शन, ऑल्टरनेटिव हेयर शो में हिस्सा लेने वाली टीमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, आयरलैंड, हंगरी, स्पेन, अमरीका और रूस से आई थीं.