फ़िल्म रिलीज़ पर उत्तर कोरिया की धमकी

'द इंटरव्यू' के अभिनेता

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग पर हॉलीवुड में बनी फ़िल्म रिलीज़ होने की हालत में उत्तर कोरिया ने "बेरहम" प्रतिशोध की धमकी दी है, एजेंसियों ने ये ख़बर दी है.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सरकारी मीडिया में कहा कि फ़िल्म की रिलीज़ "युद्ध की कार्रवाई" जैसी होगी.

उन्होंने फ़िल्म के शीर्षक का उल्लेख नहीं किया लेकिन एक ऐसी ही विषय पर बनने वाली हॉलीवुड फ़िल्म 'द इंटरव्यू' अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है.

हॉलीवुड अभिनेता जेम्स फ्रेंको और सेठ रोजन इस एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म के अभिनेता होंगे.

'बर्दाश्त नहीं'

यूट्यूब पर पोस्ट किए गए <link type="page"><caption> फ़िल्म के ट्रेलर</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=Mj3uHftd5FQ" platform="highweb"/></link> में किम जोंग-उन की तरह दिखने वाले एक अभिनेता को दिखाया गया है. फ़िल्म में लड़ाई के दृश्य में दिखाए जाने वाले टैंक, हेलीकॉप्टर, और परमाणु मिसाइल प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के प्रतीत होते हैं.

जेम्स फ्रेंको

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

फ़्रेंको और रोजन फ़िल्म में एक टॉक-शो होस्ट और उसके प्रोड्यूसर की भूमिका कर रहे हैं जिन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है. उन्हें बाद में अमरीकी खुफिया एजेंसी, सीआईए, किम की हत्या की जिम्मेवारी सौंपती है.

उत्तर कोरिया के प्रवक्ता ने सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए को कहा, "हमारे शीर्ष नेतृत्व पर फ़िल्म बनाना और रिलीज़ करना चरमपंथ और युद्ध का खुला रूप है. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

'पुख्ता सबूत'

किम जोंग-उन

इमेज स्रोत, Getty

पिछले हफ़्ते मिले सबूतों से इन दावों को मज़बूती मिली है कि उत्तर कोरिया मिसाइल तकनीक को और विकसित कर रहा है.

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उन्होंने एक उत्तर कोरियाई प्रचार फिल्म में दिखाई गई एक नए एंटी शिप क्रूज़ मिसाइल की पहचान की थी.

'द इंटरव्यू' के निर्देशकों में से एक रोगेन ने बताया कि फ़िल्म मूल रूप से किम जोंग इल के बारे में थी लेकिन 2011 में उनकी मौत के बाद जब उनके बेटे ने सत्ता संभाली तो स्क्रिप्ट को संशोधित कर किम जोंग-उन पर केंद्रित कर दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>