पुतिन ने दिया फ़ौज की वापसी का आदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, AP

रूसी मीडिया के मुताबिक़ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन सीमा पर तैनात हज़ारों सैनिकों की वापसी का आदेश दिया है.

पुतिन के प्रवक्ता ने बताया कि रोस्तोव क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे क़रीब 17,600 सैनिक वापस आएंगे.

समाचार एजेंसी इंटरफैक्स और रिया नोवोस्ती के मुताबिक़ पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने सैनिकों को अपने नियमित ठिकानों की तरफ़ जाने का आदेश दिया है."

उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन सैनिकों का अभ्यास पूरा हो गया है.

रूसी सैनिकों की वापसी का आदेश

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस संघर्ष में क़रीब 3500 लोग मारे जा चुके हैं.

रूस के राष्ट्रपति का यह आदेश उनके और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंकों के बीच शुक्रवार को इटली में एशिया-यूरोप मीटिंग (एएसईएम) शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली संभावित बैठक से पहले आया है.

घोषणा

रूस ने पहले भी यूक्रेन सीमा पर तैनात सैनिकों की वापसी की घोषणा की थी लेकिन नेटो और अमरीका का कहना है कि रूस ने इस पर अमल नहीं किया.

रूस पर यूक्रेन में अलगाववादियों को मदद देने का आरोप है लेकिन उसने इससे इन्कार किया है.

यूक्रेन की फ़ौज अप्रैल से दोनेत्स्क और लुहान्सक क्षेत्रों में रूस समर्थक विद्रोहियों से लड़ रही है. इस संघर्ष में अब तक 3,500 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

यूक्रेन में गैस आपूर्ति

इमेज स्रोत, Reuters

दोनों पक्षों ने पांच सितंबर को संघर्षविराम पर सहमति जताई थी लेकिन ख़ासकर दोनेत्स्क और इसके आसपास संघर्ष लगातार जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>