यूक्रेन की सीमा से बचकर उड़ेंगे विमान

इमेज स्रोत, AFP
मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच-17 के पूर्वी यूक्रेन में गिरने के बाद कई एयरलाइंस ने इस हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बचने की बात कही है.
यह विमान एमस्टडर्म से कुआलालंपुर की उड़ान पर था. विमान में 298 लोग सवार थे.
यूरोप में हवाई यातायात की सुरक्षा नियामक संस्था यूरोकंट्रोल ने कहा है कि यूक्रेन ने देश के पूर्वी हिस्से के हवाई क्षेत्र को सभी एयरलाइंस के लिए बंद कर दिया है.
यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भर चुके विमानों को एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल ने आसपास के रास्तों से भेजा.
लोकप्रिय रूट
यूरोप के 38,000 से अधिक पायलटों के संगठन दि यूरोपियन कॉकपिट एसोसिएशन (ईसीए) ने कहा है कि विमान जिस रास्ते से जा रहा था, वह यूरोप से दक्षिण-पूर्व एशिया जाने वाले विमानों के लिए आम रूट था.
एमिरेट्स एयरलाइन ने कहा है कि दुबई से कीएफ़ जा रही उसकी उड़ान संख्या ईके-171 को मलेशियाई विमान एमएच-17 के गिरने के बाद "सुरक्षा कारणों से" वापस दुबई बुला लिया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
एमिरेट्स एयरलाइन ने कहा है कि कीएफ़ जाने वाली उसकी पूर्व निर्धारित उड़ानों को "अगली सूचना तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित" कर दिया गया है.
कंपनी का कहना है कि अमरीका और अन्य यूरोपीय शहरों से आने वाली उसकी उड़ानें अन्य रास्तों का इस्तेमाल कर रही हैं.
इस बीच अमरीका के संघीय विमानन प्रशासन ने कहा है कि अमरीकी एयरलाइंस भी रूस की सीमा के नज़दीक यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से बचकर उड़ने पर सहमत हैं.
यात्रियों की सुरक्षा

इमेज स्रोत, Reuters
जर्मनी की लुफ़्तहांसा एयरलाइन ने भी तत्काल प्रभाव से पूर्वी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से बचकर उड़ान भरने का फैसला किया है.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''अपने यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.''
वहीं वर्जिन अटलांटिक ने गुरुवार को अपनी कुछ उड़ानों का रूट बदल दिया.
ब्रिटिश एयरवेज ने कहा है कि हीथ्रो से रोज़ाना कीएफ़ जाने वाली उसकी एक उड़ान को छोड़ अन्य उड़ानों ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया.
दक्षिण कोरिया की कोरियन एयरलाइंस और एशियना एयरलाइंस ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने तीन मार्च से ही यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरना बंद कर दिया था.
अबू धाबी की विमानन कंपनी एतिहाद ने कहा है कि वह इस हादसे से इसलिए प्रभावित नहीं हुई क्योंकि उसके विमान इस हवाई क्षेत्र से होकर उड़ान नहीं भरते.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












