मलेशियाई विमान 'यूक्रेन में गिरा'

मलेशियाई विमान फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, Reuters

रूसी मीडिया के मुताबिक मलेशियन एयरलाइंस का एक विमान यूक्रेन में गिर गया है.

रूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स का कहना है कि विमान एमस्टर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान पर था. विमान में कुल 295 लोग सवार हैं, जिनमें 15 चालक दल के सदस्य हैं.

एपी ने यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको के हवाले से कहा है कि मलेशियाई विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर अलगाववादियों ने 33,000 फ़ीट की ऊंचाई पर बक मिसाइल से निशाना बनाया हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

मलेशिया एयरलाइंस ने भी <link type="page"><caption> ट्वीट कर के</caption><url href="https://twitter.com/MAS" platform="highweb"/></link> कहा है कि उसके विमान एमएच 17 का संपर्क टूट गया है. विमान की आख़िरी ज्ञात स्थिति यूक्रेन की सीमा में थी.

मॉस्को में एविएशन इंडस्ट्री के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को कहा है कि विमान को पूर्वी यूक्रेन में जलता हुआ देखा गया. ये विमान रूसी हवाई सीमा में नहीं घुस पाया.

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बरों के बारे में पता है और "यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या हुआ है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>