ट्विटर पर छाई, मलेशियाई विमान दुर्घटना

इमेज स्रोत, TWITTER

मलेशियन एयरलाइंस के एक विमान के यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की ख़बर आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए.

दुर्घटना की ख़बर आते ही ट्विटर पर हैशटैग #MH17, #PrayForMH17 और Malaysian Airlines ट्रेंड करने लगे.

इसविमान में 280 यात्रियों और चालक दल के 15 सदस्यों को मिलाकर कुल 295 लोग सवार हैं. यह विमान एम्सटर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान पर था.

दुर्घटना पर दुख

आई एम मैड चीप (@ReadyRockDOT) नाम के यूजर ने लिखा, लगता है कि मलेशियन एयरलाइन की किसी जादूगर के साथ मिलीभगत है.

लिज़ (@LizChandler26) ने लिखा, अच्छी बात यह है कि मैं मलेशिया एयरलाइन का इस्तेमाल यात्रा के लिए नहीं करती हूं.

दुर्घटनास्थल पर राहतकर्मी.

इमेज स्रोत, Reuters

वहीं पोलो (@MrPolo) नाम के एक व्यक्ति ने लिखा, मलेशिया एयरलाइन अब 77 साल का होने जा रहा है, ऐसे में दो भयानक दुर्घटनाएं. उन्हें इन पर ध्यान देने की ज़रूरत है.

कासे (@kaseydclary) ने सलाह दी कि, अपने सगे-संबंधियों के साथ मलेशिया एयरलाइन में यात्रा न करें. कुछ इसी तरह की सलाह एंड्रयू कांजांस्की (@BuzzFeedAndrew) ने दी, उन्होंने भी लिखा कि मलेशिया एयरलाइन में यात्रा न करें.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>