यूक्रेन में 50 हज़ार से ज़्यादा बेघर: यूएन

इमेज स्रोत, AP
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यूक्रेन में आए संकट की वजह से अब तक 54,400 लोग देश के अंदर ही विस्थापन का शिकार हो चुके हैं.
पिछले हफ़्ते ही 16,400 लोग विस्थापित हो चुके हैं.
इस साल 1,10,000 लोग यूक्रेन छोड़कर रूस जा चुके हैं. इनमें से अधिकांश देश के पूर्वी क्षेत्र से हैं. हालांकि रूस में सिर्फ 9,500 लोगों ने आधिकारिक रूप से शरणार्थी का दर्जा मांगा है.
<link type="page"><caption> शरणार्थी होने का दर्द</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/06/140620_refugee_stories_gallery_tk.shtml" platform="highweb"/></link>
एक हफ़्ते पहले यूक्रेन की तरफ़ से घोषित युद्ध विराम जल्द की समाप्त होने वाला है.
ख़ूनी संघर्ष
युद्धविराम के बावजूद रूस समर्थक अलगाववादियों और सेना के बीच ख़ूनी संघर्ष जारी रहा है.
अप्रैल से अब तक सैकड़ों नागरिक और लड़ाके मारे जा चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों में रूस के साथ क्राईमिया के विलय और पूर्वी यूक्रेन में लड़ाई के परिणामस्वरूप विस्थापित लोगों को भी शामिल किया गया है.
जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की प्रवक्ता मेलिसा फ्लेमिंग ने कहा, "हम यूक्रेन में आंतरिक विस्थापन में तेज़ी से बढ़ोतरी देख रहे हैं."
उन्होंने कहा, "यूक्रेन से रूस जाने वाले लोगों के अलावा 700 लोग अन्य देशों जैसे पोलैंड, बेलारूस, चेक गणराज्य और रोमानिया भी गए हैं. "
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












