पाकिस्तान: इमरान ख़ान की रैली में भगदड़

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान से मिल रही ख़बरों में कहा गया है कि मुल्तान शहर में एक राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में कम से कम छह लोग मारे गए हैं और 40 अन्य घायल हुए हैं.
भगदड़ उस समय मची जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान के भाषण के बाद लोग स्टेडियम से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.
इमरान ख़ान ने प्रशासन की अक्षमता को इस भगदड़ की वजह बताया है.

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने कहा है कि वे मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर की निंदा करते हैं क्योंकि प्रशासन और पुलिस ने सहयोग नहीं किया.
घायलों को मुल्तान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर परवेज़ ने बीबीसी उर्दू को बताया कि 37 घायलों को भर्ती कराया गया है.
उनका ये भी कहना है कि इनमें से कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं है.
सरकार विरोधी प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP GETTY
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के अध्यक्ष इमरान खान विभिन्न शहरों में सरकार विरोधी सभाएं कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कराची और लाहौर में सभा थी.
मुल्तान की इस सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़ें की मांग कर रहे हैं.
इमरान का आरोप है कि नवाज़ शरीफ़ ने देश में बीते साल हुआ आम चुनाव धांधली करके जीता था.
वहीं नवाज़ शरीफ़ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों का बेहतर तरीके से इलाज करने का आदेश दिया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












