'इन्हें जेल भेजें या दो-दो सौ डॉलर वसूलें'

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान की एक अदालत ने आदेश दिया है कि राजधानी इस्लामाबाद में धरना दे रहे सैकड़ों लोगों को 14 दिन तक जेल में रखा जाए या फिर उनसे प्रति व्यक्ति 200 डॉलर वसूले जाएं.

इन लोगों पर आवाजाही नियंत्रित करने वाले क़ानून का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.

सैकड़ों विपक्षी कार्यकर्ता एक महीने से इस्लामाद में डटे हैं और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का इस्तीफा मांग रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान और मौलवी ताहिरुल कादरी के समर्थक शामिल हैं.

तहरीके इंसाफ़ के प्रवक्ता का कहना है कि जब तक उनके सभी कार्यकर्ता नहीं छोड़े जाएंगे, तब तक सरकार से बातचीत स्थगित रहेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>