नवाज़ शरीफ़ पर एक और एफ़आईआर

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, Getty

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके छोटे भाई तथा पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़ समेत 13 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.

इस्लामाबाद के ज़िला और सत्र न्यायालय ने इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ की याचिका पर प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के मामले में एफ़आईआर दर्ज करने का ये आदेश दिया है.

तहरीक़-ए-इंसाफ़ ने आरोप लगाए हैं कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की आदेश पर 31 अगस्त को की गई पुलिस कार्रवाई में उसके चार कार्यकर्ता मारे गए थे.

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और गृहमंत्री चौधरी निसार पर प्रदर्शनकारियों पर हिंसा के मामले में एक और केस दर्ज हो चुका है.

ये इस मामले में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पर दूसरी एफ़आईआर होगी.

पहले भी एफ़आईआर

पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार, रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़, रेलमंत्री ख़्वाजा साद रफ़ीक़, इस्लामाबाद के पुलिस महानीरीक्षक ख़ालिद ख़त्ताक, इस्लामाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पंजाब के आईजी का नाम भी एफ़आईआर में शामिल है.

इससे पहले तहरीक़-ए-इंसाफ़ की याचिका पर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और गृहमंत्री चौधरी निसार के ख़िलाफ़ दो कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में एक और केस दर्ज हो चुका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>