नवाज़ शरीफ़ जनरल डायर जैसे: इमरान

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान ने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ हमला तेज़ करते हुए उनकी तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जाने जाने वाले जनरल डायर से की है.
सोमवार की रात समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ़ किया कि वो शरीफ़ के इस्तीफ़े के बिना धरने की जगह से नहीं हिलेंगे.
हालांकि, उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वो फ़ौज की शह पर शरीफ़ के ख़िलाफ़ मुहिम चला रहे हैं.
फ़ौज ने इस मामले में पहले ही बयान देकर कहा है कि वो एक गैर राजनीतिक संगठन है और उसने अब तक प्रजातंत्र का समर्थन किया है.
मंगलवार को पाकिस्तान में इसी मामले पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है.

इमेज स्रोत, AP
इस बीच इस्लामाबाद में मौजूद विदेशी दूतावास पांच दिनों के लिए बंद हो गए हैं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता ओवैस लग़ारी ने कहा कि इसके कारण पाकिस्तान का पूरी दुनिया से राजनयिक संपर्क एक तरह से टूट सा गया है.
पिछले दिनों जारी हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












