कैनबरा रहने के लिए 'सबसे अच्छा शहर'

इमेज स्रोत, Getty
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ऑस्ट्रलिया की राजधानी कैनबरा रहने के लिए दुनिया में सबसे अच्छी जगह है.
ओईसीडी की रिपोर्ट में कैनबरा ने क्षेत्रवार रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया, देशों के स्तर की रैंकिंग में सबसे आगे रहा.
इस रैंकिंग में दूसरा स्थान नॉर्वे को मिला है.
ओईसीडी ने 34 सदस्य देशों के 362 क्षेत्रों को रैंकिंग दी.
'सबसे मुश्किल शहर'

इमेज स्रोत, AFP
इस रैंकिंग के लिए बेहतर जीवन के नौ पैमानों को आधार बनाया गया, जिनमें आय, शिक्षा, नौकरी, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्र भी शामिल थे.
रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के शहरों सिडनी, मेलबर्न और पर्थ को टॉप 10 में जगह मिली.
इसमें शीर्ष पर रहने वाले अन्य शहरों में अमरीका के न्यू हैंपशायर और मिनेसोटा शामिल थे.
वहीं रिपोर्ट में मैक्सिको, तुर्की, हंगरी, पौलेंड और स्लोवाकिया को रहने के लिए सबसे मुश्किल देशों की रैंकिंग मिली. ओईसीडी के अध्ययन में विभिन्न देशों में जीवन की गुणवत्ता का विश्लेषण किया जाता है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












