जब ओबामा ने कहा, "केम छो प्राइम मिनिस्टर"

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच डिनर पर करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ओबामा ने मोदी का स्वागत 'केम छो प्राइम मिनिस्टर' कह कर किया.
इसके जवाब में मोदी ने अंग्रेज़ी में कहा, "बहुत-बहुत शुक्रिया राष्ट्रपति महोदय."
व्हाइट हाउस में हुई इस डिनर मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हालांकि कुछ नहीं खाया और केवल गरम पानी पिया क्योंकि वो नवरात्रि के उपवास पर हैं.
भारत अमरीका विज़न स्टेटमेंट की 7 बातें:

इमेज स्रोत, PIB INDIA
1.चलें साथ साथ. दो लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि दुनिया के फायदे के लिए भी ज़रुरी है.
2.दोनों देशों की सामरिक भागेदारी समृद्धि और शांति के लिए है जिसके तहत संयुक्त अभ्यास, टेक्नोलॉजी का आदान प्रदान, सुरक्षा सहयोग, जनसंहार के हथियारों का प्रसार रोकना, परमाणु हथियारों को कम करने जैसे कदम उठाए जाएंगे.
3.दोनों देश खुली और नियमों के आधार पर चलने वाली वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करेंगे जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार भी शामिल होंगे.
4. जलवायु परिवर्तन से दोनों देशों को खतरा है और इसका सामना मिलकर किया जाएगा.
5.ऐसा आर्थिक विकास जिसमें दोनों देशों के सबसे गरीबों को मौके मिल सकें.
6. अंतरिक्ष के क्षेत्र में संयुक्त शोध और भागेदारी की ज़रुरत.
7. दोनों देशों के बीच भागेदारी को 21वीं सदी में पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श बनाना.
आपसी सहयोग पर चर्चा
प्रवक्ता के अनुसार पीएम मोदी ने भारत के बारे में अपने विज़न से राष्ट्रपति ओबामा को अवगत कराया.
उन्होंने कहा, "दोनों देश महसूस करते हैं कि भारत-अमरीका रिश्ते दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं."

इमेज स्रोत, a
दोनों देशों के बीच इबोला का सामना करने में आपसी सहयोग और अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हुई.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट के मुद्दे पर कोई सीधी बातचीत नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को दोनों देशों के बीच ख़ास मुद्दों पर बातचीत के दौरान इस पर चर्चा हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












