जापान: 30 लोगों के मरने की आशंका

इमेज स्रोत, Reuters
जापान में शनिवार को अचानक से माउंट ओंटेक ज्वालामुखी के सक्रिय होने के बाद बचाव अभियान में लगे दल को इसकी चोटी के समीप अचेत अवस्था में 30 यात्री मिले हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ यात्री सांस नहीं ले पा रहे थे और उनके दिल ने भी धड़कना बंद कर दिया था.
लेकिन जापान में डॉक्टरी जांच पूरी होने के बाद ही लोगों को मृत घोषित किया जाता है.
इस ज्वालामुखी की ढलान पर उस समय क़रीब 250 लोग फंसे थे, लेकिन उनमें से अधिकांश सुरक्षित उतरने में कामयाब रहे.
अचानक सक्रिय हुआ ज्वालामुखी
शनिवार की दोपहर में टोक्यो से 200 किलोमीटर दूर स्थित माउंट ओंटेक ज्वालामुखी के सक्रिय होने के बाद तेज़ी से राख और चट्टानें बाहर निकलने लगी.
रविवार को तलाशी अभियान में तेज़ी आने के बाद हेलिकॉप्टर से सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी के रूपर्ट विंगफ़ील्ड हैव्स ने कहा कि अभी यह साफ़ नहीं है कि शनिवार को ज्वालामुखी विस्फोट की कोई चेतावनी क्यों नहीं दी गई.
जापान में ज्वालामुखी की क़रीब से निगरानी की जाती है और इसके सक्रिय होने का संकेत मिलने पर यात्रियों को आगाह किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












