लोगों को परोसे अफ़ीम वाले नूडल्स

नूडल्स

इमेज स्रोत, thinkstock

इमेज कैप्शन, पोस्ते दाना का इस्तेमाल

नूडल बेचने वाला एक चीनी दुकानदार खाद्य सामग्री में पोस्ते के दाने का इस्तेमाल करता था.

ख़बरों में कहा गया है कि वो ऐसा ग्राहकों की संख्या बनाए रखने के लिए करता था.

शंघाई प्रांत के यानान में एक रेस्टोरेंट में यह मामला तब प्रकाश में आया जब ट्रैफ़िक पुलिस ने इसके एक ग्राहक के मूत्र परीक्षण को पॉज़िटिव पाया.

शियान इवनिंग न्यूज़ के अनुसार, ग्राहक ने पुलिस से कहा कि उसने कभी ड्रग को छुआ तक नहीं है.

परीक्षण पॉज़िटिव

इस परीक्षण के कुछ घंटे पहले ही लियू जियू रेस्टोरेंट से भोजन कर के लौटे थे. उन्हें उस दुकान पर संदेह हुआ और फिर उन्होंने अपने रिश्तेदारों को वहां खाने के लिए राज़ी कर लिया और उनके परीक्षण भी पॉज़िटिव आए.

दैनिक अख़बार हुआ शांग बाओ के मुताबिक़, दुकान के मालिक झांग ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले महीने दो किलोग्राम पोस्ते का दाना छह हज़ार रुपए में ख़रीदा था और इसे पीस कर अपने नूडल्स में मिलाना शुरू किया था.

साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि पोस्ते के दाने में इतनी अफ़ीम होती है कि उसे लगातार लिया जाए तो परीक्षण पॉज़िटिव हो सकता है.

चीन में पोस्ते के दाने का इस्तेमाल आमतौर पर होता था लेकिन इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

अफ़ीम के पौधे से ही पोस्त दाना आता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>