आईएस से जुड़े गुट ने फ्रांसीसी का अपहरण किया

इमेज स्रोत, AFP
इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक चरमपंथी समूह ने अल्जीरिया में फ्रांस के एक व्यक्ति हर्वे गॉर्डिल को अग़वा कर लिया है.
फ्रांस के विदेश मंत्री ने इसकी पुष्टि की है. हर्वे को उत्तर पूर्व के अशांत कैबिली क्षेत्र से अगवा किया है.
लॉरेन फ़ैबिए ने कहा कि गॉर्डिल को जिस ऑनलाइन वीडियो में हथियारबंद लोगों के साथ दिखाया गया है वो सही जान पड़ता है.
वीडियों में हथियारबंद चरमपंथियी इराक़ में फ्रांस को हमला न करने के लिए कहते हुए दिखाए गए हैं.
आईएस की धमकी

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले आईएस ने धमकी दी थी कि वो फ्रांस और दूसरे देशों को अपना निशाना बनाएगा.
फ्रांस ने इराक़ में आईएस के ऊपर हवाई हमले किए हैं.
आईएस के सुन्नी चरमपंथियों ने इस साल सीरिया और इराक़ के एक बड़े क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












