आईएस ने तुर्की के 49 बंधक 'रिहा किए'

इमेज स्रोत, AP

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने तुर्की के 49 बंधक रिहा कर दिए हैं. तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावातोगुलु ने ये जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि इन लोगों को जून में इराक़ के शहर मोसूल में बंधक बना लिया गया था लेकिन अब वे तुर्की पहुंच गए हैं.

इन बंधकों में राजनयिक, सैनिक और बच्चे शामिल थे.

मोसूल में तुर्की के वाणिज्य दूतावास पर हमला कर चरपंथियों ने इन्हें बंधक बनाया था.

तुर्की इन बंधकों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से ही इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में संयुक्त राष्ट्र के लिए सैन्य सहायता मुहैया कराने से हिचकता रहा.

जुलाई में एक अलग घटनाक्रम में तुर्की के 32 ट्रक ड्राइवरों का अपहरण आईएस चरमपंथियों ने कर लिया था जिन्हें तीन हफ़्ते के बाद छोड़ दिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>