इबोला के कारण लगा 72 घंटे का कर्फ़्यू समाप्त

सिएरा लियोन में इबोला का प्रकोप

इमेज स्रोत, AP

सिएरा लियोन में अधिकारियों ने इबोला वायरस को काबू करने लिए लगाए गए तीन दिन के कर्फ़्यू को ख़त्म कर दिया है.

अधिकारियों ने कहा कि कर्फ़्यू रविवार आधी रात को समाप्त हो गया है और इसे बढ़ाया नहीं जाएगा.

सिएरा लियोन इबोला से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में से एक है. इबोला से अभी तक 2600 मौतें हुई हैं जिनमें से 550 सिएरा लियोन के नागरिक थे.

लाइबेरिया की घोषणा

सिएरा लियोन में इबोला का प्रकोप

इमेज स्रोत, AP

इबोला की सबसे ज़्यादा मार लाइबेरिया पर पड़ी है और इस बीमारी के कारण अब तक मारे गए लोगों में आधे से अधिक इसी देश के हैं.

सिएरा लियोन में इबोला का प्रकोप

इमेज स्रोत, AP

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि पश्चिम अफ्रीका में यह इबोला का अब तक का सबसे ख़तरनाक प्रकोप है.

इबोला का वायरस पसीने, खून और थूक से फैलता है और इसका अभी तक कोई इलाज नहीं है. हालाँकि इसका टीका तैयार किया गया है उसका परीक्षण चल रहा है.

सिएरा लियोन में इबोला का प्रकोप

इमेज स्रोत, EPA

सिएरा लियोन में शुक्रवार सुबह कर्फ़्यू लगाया गया था और देश के 60 लाख लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया था.

इस दौरान क़रीब 30 हज़ार चिकित्साकर्मियों ने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मरीजों का इलाज किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>