इबोला: टीके का मानवों पर परीक्षण शुरू

इमेज स्रोत, non
ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड में इबोला की प्रायोगिक दवा वाले टीके का मानवों पर परीक्षण शुरू हो गया है.
जानवरों पर सफल परीक्षण के बाद जानलेवा इबोला से लड़ने वाला टीका 60 स्वस्थ स्वयंसेवकों को लगाया जा रहा है.
इसमें वॉयरस का बहुत कम जेनेटिक पदार्थ शामिल किया गया है ताकि जिन लोगों पर ये परीक्षण किया जा रहा है वो बीमार न हों.
आमतौर पर किसी भी दवा के इस्तेमाल से पहले कई वर्षों तक 'क्लिनिकल ट्रॉयल' किए जाते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पश्चिमी अफ़्रीका के चार देशों में इबोला से इसी साल 2461 लोग मारे गए हैं.
तेज़ी से फैल रहे इबोला वॉयरस के कारण इस दवा के आपात स्थिति में बेहद तेज़ी से परीक्षण किए जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, EPA
साल के अंत तक टीका तैयार
अगर परीक्षण सफल रहे तो इसे इबोला प्रभावित इलाक़ो में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा सकेगा और इस साल के अंत तक ये दवा उपलब्ध हो जाएगी.
तब तक क़रीब दस हज़ार डोज़ (खुराक) बनाए जा सकेंगे.
दवा कंपनी ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन और अमरीका का राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान इस दवा को विकसित कर रहे हैं.
इसी महीने इस दवा के जानवरों पर किए गए परीक्षण उत्साहवर्धक रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












