अब इबोला से लड़ेंगे अमरीकी सैनिक

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इबोला के ख़िलाफ़ मुहिम में मदद के लिए 3000 सैनिकों को लाइबेरिया भेजने की योजना की मंगलवार को घोषणा करेंगे.

माना जा रहा है कि अमरीकी सेना इस अफ्रीकी देश में इबोला से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए नए केंद्र बनाने के काम की निगरानी करेगी.

साथ ही वह वहां के चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण देगी.

महामारी का रूप ले चुकी इस बीमारी के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुस्त प्रतिक्रिया की आलोचना हो रही है.

मदद की ज़रूरत

सोमवार को घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने कहा कि इबोला के प्रसार को रोकने के लिए बाहर से ज़्यादा मदद की ज़रूरत है.

महामा ने साथ ही पश्चिम अफ्रीकी देशों के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों मे भी ढील देने की मांग की.

उन्होंने कहा कि इन प्रतिबंधों के कारण इबोला के ख़िलाफ़ लड़ाई कमज़ोर हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी जेनेवा में एक बैठक में इबोला के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>